उत्तरकाशी/बड़कोट। पंडित सुरेश शास्त्री और ज्योतिषाचार्य शक्ति प्रसाद सेमवाल को विद्यावारिधि (पीएचडी) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
रवांई क्षेत्र के यमुनोत्री सरनोल गांव निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित शक्ति प्रसाद सेमवाल को ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदार एवं सतत शोधात्मक अध्ययन के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यहां सम्मान उन्हें कोलंबिया पैसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी मथुरा के कुलपति ने दिया। वहीं, मिश्र गांव निवासी पंडित सुरेश शास्त्री को भी उन्हें यह मानद उपाधि फलित ज्योतिष के क्षेत्र में लगातार शोधात्मक अध्ययन और ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए कोलम्बिया पेसेफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी मथुरा ने प्रदान की है। उन्हें 2005 में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष रिसर्च सेंटर झारखंड ने ज्योतिष ज्ञानेस्वर सम्मान से अंलकृत करते हुए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही 2022 व 2024 में ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित हुए ज्योतिष महाकुंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें ज्योतिष विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था।