गूगल गोल्डन बाबा मनोजानंद ने कथित पत्रकार और उसके कैमरामैन समेत तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर बर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि रंगदारी देने से इन्कार पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।काकादेव के पीपलेश्वर शिवधाम मंदिर के सर्वराकार गूगल गोल्डन बाबा मनोजानंद ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 14 दिसंबर को बर्रा-पांच स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य धर्मेंद्र त्रिपाठी ने गोयात्रा निकाली थी।
यात्रा में कथित पत्रकार आनंद उपमन्यु और उसका कैमरामैन प्रभात शुक्ल वंशम और आचार्य देवेश तिवारी ने आकर उन्हें परिचय दिया। कहा कि आप बागेश्वर धाम के विचारों से सहमत नहीं हैं। इंटरनेट पर उनका अनुसरण भी नहीं करते हैं यह गलत बात है। धमकाया कि वह लोग इसे लेकर आपके खिलाफ खबर चलाएंगे।
बचने के लिए हाथ में पहनी सोने की चेन और 50 हजार रुपये की मांग की। उनके इन्कार करने पर अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर दिया इससे वह तनाव में आ गए। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप निराधार बताया है। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीसीपी के निर्देश पर गलत अफवाहें फैलाने की धमकी देकर रंगदारी मांगने की धाराओं मेें प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।