करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को फोन पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में कैंट थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि 20 दिसंबर को सुबह 9.29 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। खुद को आजमगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष से जुड़ा बताया। आलोक कुमार सिंह ने कॉल की रिकॉर्डिंग समेत अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपी है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है
आदमपुर पुलिस ने नमो घाट के पास हाइड्रोजन क्रूज पर खड़े होकर गंगा में पेशाब करने वाले युवक के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज किया। आरएसएस के सह प्रचारक विकास तिवारी की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। 19 दिसंबर को गंगा नदी में हाइड्रोजन संचालित क्रूज पर पायलट केबिन के पास खड़े होकर एक युवक के गंगा नदी में पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि प्रह्लाद घाट निवासी युवक विकास तिवारी ने जो तहरीर दी है, उसमें बताया है कि यह वीडियो नमो घाट के पास का है। क्रूज पर दिखाई दे रहे अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसकी पहचान आगे की कार्रवाई की जाएगी।