सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल लोक फेज-2 के लिए तकीया मस्जिद भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा गैर-मालिकों को अधिग्रहण रोकने का अधिकार नहीं है। फैसले से महाकाल लोक विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल लोक फेज-2 परियोजना के विस्तार पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। शीर्ष अदालत ने महाकाल लोक परिसर के पार्किंग क्षेत्र विस्तार के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली तकीया मस्जिद की याचिका को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि अब इस भव्य प्रोजेक्ट के काम में कोई कानूनी अड़चन नहीं रहेगी।यह याचिका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 11 जनवरी के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई थी, जिस पर जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बैंच ने सवाल किया कि अधिग्रहण की कार्रवाई के बजाय फैसले को क्यों चुनौती दी गई है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता जमीन के मालिक नहीं हैं इसलिए उन्हें अधिग्रहण की कार्रवाई पर सवाल उठाने का हक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि अधिग्रहण की अधिसूचनाओं को चुनौती नहीं दी गई, शिकायतें फैसले के खिलाफ की गई हैं, जबकि वैकल्पिक वैधानिक समाधान मौजूद था। गुरुवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील हुफैजा अहमदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने से पहले सामाजिक प्रभाव आकलन के अनिवार्य प्रावधान का इस मामले में पालन नहीं किया गया। बेैंच ने उनकी दलील पर सख्त लहजे में कहा कि वे केवल एक उपासक हैं, भूमि के स्वामी नहीं। अदालत ने माना कि चूंकि याचिकाकर्ता रिकॉर्ड में जमीन का टाइटल होल्डर नहीं है, इसलिए उसे अधिग्रहण की प्रक्रिया को अवैध बताने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। 

जानिए क्या था विवाद….?
याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई थी कि यह भूमि 1985 से वक्फ बोर्ड में दर्ज है और इसका अधिग्रहण बिना सामाजिक प्रभाव आकलन के किया गया है, जो 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन है। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया कि जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है और मुआवजा भी तय कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट पहले भी मस्जिद के ध्वस्त करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर चुका है।

जनवरी में हटाया था मस्जिद को
करीब 200 साल पहले स्थापित तकिया मस्जिद को जनवरी 2025 में संबंधित भूमि के अधिग्रहण के बाद हटा दिया गया था। अधिकारियों ने महाकाल लोक परिसर के पार्किंग स्थल का विस्तार करने के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की थी।

अब और भव्य होगा महाकाल लोक
इस फैसले के साथ ही तकीया मस्जिद भूमि अधिग्रहण से जुड़ा वर्षों पुराना विवाद अब पूरी तरह समाप्त हो गया है। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत महाकाल मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर कायाकल्प किया जा रहा है। जिससे उज्जैन में पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में भारी इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand