मांस लदा वाहन रोककर हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा, जोशियाड़ा मार्ग रहा जाम
गंगा किनारे पशुओं का कटान कर गंदगी बहाने का आरोप लगा प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा
सूचना पर पुलिस कोतवाली लेकर गई वाहन, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी की जांच
नपा और खाद्य सुरक्षा विभाग से आरोपी विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने की उठी मांग
मांस लदा वाहन रोककर हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा, जोशियाड़ा मार्ग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी। बजरंग दल और विश्व हिन्दू संगठन के लोगों ने बृहस्पतिवार को मांस लेकर जा रहे एक वाहन को जोशयाड़ा में रोककर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान जोशियाड़ा मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को कोतवाली ले आई जहां खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने मांस की जांच की। मांस जिस डब्बे में रखा था, उसमें सफाई न होने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए और कोतवाली में भी हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने बारीकी से जांच करते हुए नगरपालिका और खाद्य सुरक्षा विभाग से मांस विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मांस और दुकान को सीज करने की मांग उठाई।
हिंदू परिषद के दिनेश पंवार ने कहा कि मांस बाहर से नहीं आ रहा बल्कि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में ही गंगा किनारे बेजुबानों को काटा जा रहा है। सुबह करीब नौ बजे हिंदू संगठन के लोगों को इसकी भनक लगी कि वाहन में 35 से 40 किलो मांस काटकर लाया जा रहा है। यही नहीं पशुओं के कटान संग गंगा में ही गंदगी बहाई जा रही है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोपी मांस विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।