देहरादून में दरबार श्री गुरु राम राय महाराज परिसर में शुक्रवार को झंडा आरोहण किया जाएगा। इसके लिए दरबार साहिब को भव्य रूप से सजाया गया है। बुधवार को दरबार साहिब में संगतों ने गिलाफ सिलने का कार्य किया।

वहीं, कोरोनाकाल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुुओं की कोरोना जांच निशुल्क कराई जा रही है। महंत देवेंद्र दास महाराज ने बुधवार को श्री गुरु राम राय महाराज के श्री चरणों में विशेष अरदास की। साथ ही जल्द कोरोना से निपटने की कामना की।

उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्री दरबार साहिब में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देखने और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

श्री दरबार साहिब परिसर में कोरोना से बचाव के लिए जारी आवश्यक गाइडलाइन को बार बार ऑडियो संदेश से दोहराया जा रहा है। मेला आयोजन समिति की ओर से परिसर में जगह-जगह बैनर लगवाए गए हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण से बचाव के संदेश लिखे हैं। समय-समय पर परिसर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम ने बुधवार से मेला अस्पताल शुरू किया। डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामैडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट की टीम दवाईयों के साथ परिसर में तैनात रहेगी। किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर श्रद्धालु डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। जबकि, गंभीर मामलों के लिए परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।झंडा आरोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई संगत गुरु भक्ति में पूरी तरह रम चुकी है। संगतों ने एक से बढ़कर एक श्री गुरु महाराज के भजन गाए और गुरु भक्ति की महिमा में डूबे रहे। श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा के गुणगान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने श्री दरबार साहिब परिसर का दौरा किया। एसपी सिटी सरिता डोभाल, शहर कोतवाल एसएस नेगी के अलावा पुलिसकर्मियों व प्रशासनिक टीम ने श्री दरबार साहिब परिसर का मौका मुआयना किया।श्री गुरु राम राय महाराज का जन्म पंजाब के कीरतपुर (जिला होशियारपुर) में वर्ष 1646 में होली के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी पर हुआ था। तब से हर साल संगतों द्वारा देहरादून में होली के पांचवें दिन (चैत्रवदी पंचमी) ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल जसवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जैलसिंह नगर, रोपड़, पंजाब को श्री झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand