हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सभी साधु का भेष धारण कर जादू-टोना कर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को पुलिस टीम नवोदय नगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच यहां और आसपास के इलाकों में कुछ लोग साधु के भेष में दिखाई दिए। आरोप है कि सभी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि दिखाकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। ऐसे में आसपास भीड़भाड़ जमा हो रही थी। तब पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि राकेश सिंह निवासी नवोदय नगर टिहरी स्थापित कॉलोनी, राम सिंह निवासी रोशनाबाद, जितेंद्र व राजेंद्र निवासी नकुड़ सहारनपुर हाल नवोदय नगर, विजेंद्र सिंह निवासी बेहट सहारनपुर हाल रोशनाबाद, गुल्ली सिंह निवासी हाल टिहरी विस्थापित नवोदय नगर, बबली निवासी राजविहार टिहरी विस्थापित, ब्रजपाल व विनोद सिंह निवासी कोटावाली बिजनौर हाल प्रेम विहार कॉलोनी सिडकुल, संजय सिंह निवासी बिजनौर हाल नवोदय नगर, करतार सिंह निवासी नकुड़ सहारनपुर हाल नवोदय नगर, असल सिंह निवासी नजीबाबाद हाल पता गंगा टॉकीज गली नवोदय नगर का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।