Internal circumambulation will soon begin in the Ram temple complex

अयोध्या। श्रद्धालुओं के लिए एक और सुखद खबर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की आंतरिक परिक्रमा शुरू करने जा रहा है। अनुमान है कि प्रतिदिन करीब एक लाख श्रद्धालु लगभग चार किलोमीटर में फैले इस पूरे परिक्रमा मार्ग पर चलकर रामलला के साथ-साथ आसपास स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों का भी दर्शन कर सकेंगे। परिक्रमा मार्ग को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना भीड़-भाड़ के सहज गति से मंदिर परिसर का पूर्ण आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें। राम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ विकसित किया जा रहा है। एक साथ 20 से 25 हजार श्रद्धालु इस पथ के जरिये राम मंदिर की परिक्रमा कर सकेंगे। एक दिन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर की आंतरिक परिक्रमा कर पाएंगे। ऐसे में भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी। जो श्रद्धालु रामलला के दर्शन को आएंगे, उन्हें मंदिर की आंतरिक परिक्रमा का अवसर मिलेगा।

मंदिर परिसर के चार किलोमीटर के परिक्रमा पथ पर बैठने-आराम की व्यवस्था, सूचनापट, चिकित्सा सहायता और व्यवस्था दस्ता तैनात रहेगा ताकि वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालु भी परिक्रमा सहजता से पूरी कर सकें। ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार परिक्रमा मार्ग लगभग तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *