राम मंदिर के 191 फीट शिखर पर लगाया गया 22 फीट लंबा धर्म ध्वज विशेष 360 डिग्री घूमने वाले चैंबर पर स्थापित है, जो तेज हवा और मौसम के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। इसे ओपीएफ कानपुर ने पैराशूट कपड़े से बनाया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के 500 से अधिक कलाकारों ने विविध लोक और शास्त्रीय प्रस्तुतियां दीं।

राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर लहराते धर्म ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है। इसे संभालने वाला ध्वजदंड 42 फीट ऊंचा है, जिसमें 10 फीट संरचना के भीतर और 32 फीट बाहर है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरी ने धर्म ध्वज की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ध्वज पूरी तरह रघुवंशी परंपराओं के अनुरूप तैयार किया गया है।
वाल्मीकि रामायण में वर्णित परंपराओं से प्रेरित ध्वज में तीन पवित्र प्रतीक शामिल हैं। सूर्य सत्य, प्रकाश और धर्म काशाश्वत प्रतीक है। ऊं अनादि-अनंत ब्रह्मांडीय ऊर्जा का और कोविदार वृक्ष विजय व समृद्धि का द्योतक है। भगवा रंग का ध्वज धर्म-संरक्षण, तपस्या और त्याग का प्रतिनिधित्व करता है। ध्वज 360 डिग्री घूमने वाले विशेष चैंबर पर स्थापित है। यह 60 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति को सहन कर सकता है।
कानपुर के ओपीएफ में तैयार
किया गया धर्म ध्वज कानपुर स्थित डीपीएसयू ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) ने तैयार किया है। इसे पैराशूट के कपड़े से तैयार किया गया है। इसे आठ दिन में तैयार किया गया है। धर्म ध्वज पर बरसात, तेज धूप, कोहरे, तेज हवा का इस पर असर नहीं पड़ेगा। चार साल तक यह सुरक्षित रहेगा।