भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित संतों की बैठक में सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन को बचाने के लिए देश के सभी संतों को एक मंच पर आना होगा। उन्होंने जोर दिया कि संत समाज हर चुनौती से सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर है लेकिन इसके लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और संत समाज इसके खिलाफ होने वाली हर साज़िश का जवाब देगा। इस बैठक में शिवम महंत, मुरली दास, स्वामी रामानंद, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण, और महंत जयराम दास सहित कई संत उपस्थित रहे।