अनन्त विभूषित जगत गुरु स्वामि प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज बाबा महाकाल की शरण पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा स्वामी का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अनन्त विभूषित द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज पूज्य शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य हैं। शंकराचार्य महाराज जयपुर से रतनगढ़ स्थित शाकंभरी माता मंदिर की आधारशिला एवं दिव्य भूमि पूजन समारोह में सम्मिलित होने के बाद उज्जैन पहुंचे। इस दौरान जहां भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने उनका स्नेहिल स्वागत किया। वहीं महाराज ने सभी उपस्थितजनों को आशीर्वचन प्रदान किए तथा धर्म, संस्कार और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया। महाराज का स्वागत पुष्पमालाओं, दुपट्टे और नारियल भेंट कर किया गया। तत्पश्चात सभी ने पूज्य शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म, संस्कृति तथा राष्ट्रकल्याण के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।