मथुरा के बाद गांव में स्थित श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की जन्मस्थली के गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे संत प्रमानंद महाराज की आंखों से अश्रुधारा बही, तो भक्त भी भावविभोर हो गए। 

Sant Premanand Maharaj Witnesses Divine Moment at Shri Hit Harivansh Mahaprabhu’s Birthplace

ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज बुधवार को बाद गांव स्थित श्री हित हरिवंश महाप्रभु की जन्मस्थली के दर्शन करके भक्ति में डूब गए। उनके साथ सैकड़ों भक्तों ने भी जन्मस्थली के दर्शन का लाभ उठाया।

श्री हित हरिवंश महाप्रभु राधावल्लभ संप्रदाय के संस्थापक की जन्मभूमि मानी जाती है। यहां महाप्रभु का जन्म हुआ था। यह स्थान वर्षों से राधावल्लभ वैष्णव संतों की तपोस्थली बना हुआ है। काफी देर तक संत प्रेमानंद महाराज यहां रुके।

संत प्रेमानंद के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand