Government should close liquor vends in Yatra area

कनखल हरिद्वार स्थित मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने खारास्रोत पहुंचकर शराब के ठेके के विरोध में धरना दे रहे आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से चारधाम यात्रा क्षेत्र में स्थित शराब के ठेकों को बंद करने की मांग की। कहा कि मातृसदन राज्य मार्ग पर स्थित शराब के ठेकों को 500 मीटर दूर शिफ्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा।

स्वामी शिवानंद ने कहा कि कुंभ क्षेत्र और रिजर्व फाॅरेस्ट में शराब का ठेका नहीं खुल सकता। उन्होंने खारास्रोत में धरना दे रहे आंदोलनकारियों को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। कहा कि खारास्रोत में स्थानीय लोग शराब के ठेके के विरोध में धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है।

शराब के ठेके के समीप जो पार्किंग का प्लेटफार्म बना है, वह कुंभ मेले के बजट से बना है। उन्होंने प्रदेश सरकार कुंभ क्षेत्र से मांस, मदिरा की दुकानों को बंद करने की मांग की। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर जितने भी शराब के ठेके हैं उन्हें बंद करने की मांग की।

स्वामी शिवानंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शराब के ठेकों को 500 मीटर दूर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन तत्कालीन त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जहां-जहां पर शराब के ठेके थे वहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को राज्य मार्ग घोषित कर दिया।

इस बात को लेकर मातृसदन प्रदेश सरकार पर कोर्ट की अवमानना का वाद दायर करेगा। स्टेट हाईवे से भी शराब के ठेकों को 500 मीटर शिफ्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। उन्होंने अनशन कर रहे लोगाें को आश्वासन दिया कि आप डटे रहे, शांति से धरना दीजिए, शांति और सत्य में दम है। मातृसदन, प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और डीएम टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand