हरिद्वार,हरिद्वार कनखल स्थित अटल अखाड़े में गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के तत्वाधान में छठा महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम अखाड़े के अध्यक्ष परम पूज्य संजीवन नाथ महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ तंत्र-मंत्र विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य ख्याति प्राप्त परम विद्वान संत डॉ अनीता योगेश्वरी नाथ को कथा श्री राजेश नाथ को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित करते हुए उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम तिलक चादर विधि तथा अभिषेक मंत्रो उच्चारण तथा फूलों की वर्षा के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष परम पूज्य संजीवन नाथ महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है महामंडलेश्वर डॉ अनीता योगेश्वरी नाथ एक ऐसी साधक है जो अपने अर्जित ज्ञान एवं तपोबल से लोगों के कष्टों तथा समस्याओं का निस्तारण कर लोक कल्याण का कार्य कर रही है उन्हें एक सुख मय कष्ट मुक्त जीवन प्रदान करती हैं तंत्र मंत्र क्षेत्र में विशेषज्ञ होने के साथ-साथ तंत्र मंत्र ज्योतिष की प्रखर जानकारी रखती है जिसका समाज को बखूबी लाभ मिल रहा है हमरा अखाड़ा देश के विद्वानों को तपस्वी संतो को ढूंढ ढूंढ कर यथा समय सम्मान प्रदान कर रहा है इतना ही नहीं गुरु श्री गोरखनाथ भगवान के बताये मार्ग पर चलते हुए धर्म की अलख जगा रहा है गुरु गोरखनाथ भगवान भगवान शिव की तरह अजन्में है उनका जन्म सिद्ध गूगल से हुआ तथा उनकी उत्पत्ति गोबर की कुड़ी से हुई जिस प्रकार भगवान भोलेनाथ भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं इसी प्रकार गुरु गोरखनाथ भगवान अपने भक्तों के बिना बताए जीवन के सभी संताप कष्ट हर लेते हैं साध्वी उषा नाथ का यूपी की कार्यकारिणी हेतु अभिषेक करते हुए सम्मान किया गया वह उत्तर प्रदेश में अखाड़े का वर्चस्व स्थापित करेंगे इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनीता योगेश्वरी नाथ महंत हरी कृष्ण नाथ महासचिव हरियाणा स्वामी रवींद्रनाथ महाराज स्वामी कन्हैया लाल गिरी डॉक्टर राजेश नाथ योगी उषा नाथ योगी कोतवाल कमल मुनि महाराज मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्ति अनुपस्थित इस अवसर पर उत्तर प्रदेश इकाई में साध्वी उषा नाथ योगी महाराज को मनोनीत किया गया महामंडलेश्वर डॉ अनीता योगेश्वरी विश्व सनातन धर्म महासभा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष  विश्व ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट पद पर भी अलंकृत हैं तथा सहायता संबंधी कार्य हेतु जयपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand