सनातन एकता पदयात्रा 13 से 15 नवंबर तक निकलेगी। इस दौरान इस यात्रा मार्ग में पड़ने वाली शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। 

Sanatan Ekta Padayatra from Delhi to Vrindavan: Three-Day Halt in Kosi from 13 to 15 Nov

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में सनातन एकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सात नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीबांके बिहारी मंदिर वृंदावन तक आएगी। यात्रा का 13 से 15 नवंबर तक कोसी, छाता और चौमुहां में ठहराव रहेगा। तय किया गया कि पदयात्रा मार्ग और ठहराव स्थल के आसपास के क्षेत्रों में मांस और मदिरा की सभी दुकानें बंद करवाई जाएं।

पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने तथा सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, अस्थाई शौचालय, पेयजल, चिकित्सा, फायर ब्रिगेड और निर्बाध बिजली आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पदयात्रा 13 नवंबर की रात कोसी की अनाज मंडी में विश्राम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand