पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित होने वाले सनातन धर्म सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया।

Former MP Brijbhushan Sharan Singh reached Haridwar met Jagatguru Shankaracharya Swami Rajrajeshwarashram

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात की। उन्होंने जगतगुरु से तमाम विषयों पर चिंतन किया। इसके साथ ही नवंबर में उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के नंदिनी नगर में आयोजित होने वाले सनातन धर्म सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एबीसीडी न जानने वाले भी सनातन पर सवाल उठाते हैं।

सनातन के खिलाफ कहीं ना कहीं समय-समय पर कुचक्र रचा जा रहा है। ऐसे में साकेत के ही नंदिनी नगर में देश भर के संत महात्मा आचार्य एकत्र होकर मंथन करेंगे चिंतन करेंगे। इसमें निकलकर आने वाले परिणाम पर वृहद रूप से कार्य किया जाएगा। जगतगुरु का उन्होंने आशीर्वाद लिया और आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand