Volunteers have lit 60% of the diyas at 56 ghats so far

अयोध्या। राम की पैड़ी सहित सरयू के अन्य घाटों पर 33,000 स्वयंसेवकों की मदद से दीये बिछाने का काम जारी है। अभी तक 56 घाटों पर 60 फीसदी दीये बिछाए जा चुके हैं। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से तैनात प्रभारी और समन्वयकों की देखरेख में शनिवार शाम तक करीब 29 लाख दीये बिछा लिए जाएंगे। 19 अक्तूबर को 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्ज्वलन के साथ नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए जाने की तैयारी है।

कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 10 बजे से स्वयंसेवकों की टीमों को रिजर्व बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना किया जाने लगा। यातायात संयोजक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों में उत्साह दिखाई दिया। कुलपति ने टीम के साथ दीपोत्सव स्थल पर सभी घाटों का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि अधिकतर घाटों पर 60 फीसदी से अधिक दीप बिछाए जा चुके हैं। कुछ घाटों ने आज ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दीप बिछाए जाने का काम पूरा कर लिया है। नोडल अधिकारी प्रो. संंत शरण मिश्र ने कहा कि युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यार्थियों की लगन देखकर स्पष्ट है कि अगली पीढ़ी भी ‘राम काज’ में गहराई तक जुड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand