बागेश्वर धाम सरकार के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री मथुरा पहुंचे। गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिंदू राष्ट्र की मांग और सनातन एकता पदयात्रा के लिए बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री श्रीजी बाबा स्कूल में आयोजित अक्षत महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाना है तो सबको जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ आना होगा, वरना देश विरोधी ताकतें उन्हें अलग-अलग कर देंगी। कान्हा की धरती से उन्होंने ऐलान किया अयोध्या में रामलला आ गए हैं। त्रेता युग तो हो गया है (यानी अयोध्या में राममंदिर बन गया)। अब द्वापर युग की बारी है। कृष्णलला को लाएंगे माखन मिश्री खाएंगे।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे सात संकल्पों को लेकर 7 नवंबर से दिल्ली से पदयात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन की दूसरी पदयात्रा है, जोकि दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से शुरू होगी और ब्रज की धरती वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर पर पहुंचकर 16 नवंबर को समाप्त होगी।