अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी ऊपरी गंगनहर में बहने वाली पानी का लेबल नापा जा सकेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से सिंहद्वार के पास गेज प्वाइंट लगाएगा ताकि गंगनहर में बहने वाले पानी की मात्रा की निगरानी की जा सके। अब तक केवल बहादराबाद में लगाए गए गेज प्वाइंट से काम चलाया जा रहा था। लेकिन ये हरिद्वार से बहुत दूर है इसलिए शहर में भी दूसरा गेज प्वाइंट लगाया जा रहा है।