उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सीएम का आगमन होते ही भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंच गए। यहां सीएम ने हथियाराम मठ में उन्होंने संतों से मुलाकात कर पूजन-अर्चन किया।

CM Yogi in Ghazipur visits Hathiram Math meets saints cheers for Budhiya Mai are heard

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर गाजीपुर पहुंचे, जहां उनका आगमन हथिराम मठ में हुआ। मठ परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा के अनुसार बुढ़िया माई के दरबार में पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की समृद्धि, शांति व जनता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने मठ के महंतों और साधु-संतों से भी भेंटवार्ता की।

पूजन-अर्चन के समय पूरा मठ परिसर ‘जय मां बुढ़िया माई’ के जयकारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand