हरिद्वार,गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 सनातन के प्रचार प्रसार में विश्व में अपनी पताका लहरा रहा है छठे महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक की तैयारियाँ शुरू हो रही है।
इसी क्रम मे गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा की विश्वसनीयता को देखते हुए श्री भैरव नाथ सदानंद महाराज चंद्रपुर महाराष्ट्र से गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद हरिद्वार मे शामिल हुए है।
इस अवसर पर गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा के अध्यक्ष संजीवन नाथ जी ने श्री भैरव नाथ सदानंद महाराज को अखाड़े मे शामिल होने पर बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए बधाई दी है उन्होंने बताया कि अलख अखाड़े मे शामिल हुए सभी संतो महन्तो का महाराष्ट्र कार्यकारणी एवं पूजनीय पद पर जल्द ही पट्टाभिषेक समारोह मे सम्मानित किया जाएगा।