वाराणसी के मदनपुरा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे लोगों को प्रशासन ने रोका। यहां पिछले दिनों दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। 

Rashtriya Hindu Parishad workers stopped by administration from reciting Hanuman Chalisa in temple in Varanasi

जिले के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार निगम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशीवासी जानते हैं, काशी में हर जगह हनुमान चालीसा का पाठ होता है। हमारी संस्था के सदस्य नियमित रूप से विभिन्न मंदिरों जैसे संकट मोचन, मैदागिन स्थित मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मंगलवार को मदनपुरा हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना बनाई गई, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया। इससे कोई आपत्ति नहीं है, प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। केवल यही भावना थी कि दर्शन करने जाएं। किसी प्रकार का विरोध या गलत कार्य नहीं था।

संतोष निगम ने आगे कहा कि यदि प्रशासन अनुमति देगा, तो हम दर्शन और हनुमान चालीसा पाठ के लिए जाएंगे, अन्यथा किसी अन्य मंदिर में चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा हम बाबा के भक्त हैं और हमेशा की तरह हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। 

हुआ था विवाद
पिछले दिनों वाराणसी जिले के थाना दशाश्वमेध क्षेत्र के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद हो गया था। आरोप था कि कुछ लोगों ने मंदिर पहुंचकरॉ लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर आपत्ति दर्ज कराई। मामले में पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand