जगद्गुरु आश्रम में महाकवि कुंवर चन्द्रप्रकाश सिंह को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि – शरद पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई राज्यों के साहित्यकार और हिंदी साहित्य से जुड़े रचनाकार कार्यक्रम में शामिल हुए। – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने संगाेष्ठी में कवि कुंवर चंद्रप्रकाश सिंह को दी श्रद्धांजलि – देशभर के कई राज्यों से प्रोफेसर और हिंदी साहित्य से जुड़े रचनाकारों ने संगोष्ठी में किया प्रतिभाग – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कवि के काव्य – साहित्य साधना को याद करते हुए उनके अमूल्य योगदान को याद को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। – उन्होंने वर्तमान में हिंदी साहित्य पर चिंतन किया और कहा कि जिस रचना में राष्ट्रहित का चिंतन नहीं है वह पूरी तरह मूल्यहीन होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand