कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी। कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।

Court hearing against Aniruddhacharya for making indecent remarks on girls

लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली अर्जी पर बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 6 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।

आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव निवासी हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी। इसे लेकर उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 7 अगस्त को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दाखिल की। 

बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। बुधवार को अनिरुद्धाचार्य का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता आए। कोर्ट में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी दलील दी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand