प्रकाशनार्थ / सूचनार्थ
बेनतीजा रही वार्ता , आंदोलन जारी रहेगा !
मथुरा, 23 सितंबर 2025.
मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन और पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के बीच कल देर शाम तक चली वार्ता बेनतीजा रही । यूनियन के अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ रिफाइनरी के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कई घंटे चली बातचीत में प्रबंधन ने स्वीकार किया कि श्रमिकों के पारिश्रमिक की अवैध वापसी रुकनी चाहिए लेकिन इसके लिए सेवा सुरक्षा का तंत्र विकसित करने के यूनियन के सुझावों पर सहमति नहीं बन सकी । यातायात भत्ता, गेट पास की अवधि बढ़ाने और भेदभाव के निराकरण जैसे अन्य मुद्दों पर भी प्रबंधन की चुप्पी बनी रही । वार्ता के बाद रिफाइनरी मुख्यद्वार पर मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि आदर्श स्थितियों पर सहमति का कोई अर्थ नहीं होता यदि उन्हें यथार्थ करने के लिए तंत्र का विकास न किया जावे । रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा पूर्व न्यायिक निर्णयों और परंपराओं को सिर्फ इसलिए अनदेखा किया जा रहा है कि पारिश्रमिक की अवैध वापसी के संगठित अपराध को संरक्षण मिल सके । उन्होंने घोषणा की कि श्रमिकों का आंदोलन जारी रहेगा और वे काली पट्टी बांधकर काम करते हुए आज भी विरोध दर्ज कराएंगे ।
यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी के साथ सचिव जनक सिंह और कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण लवानिया शामिल थे ।
यूनियन ने आंदोलन को गति देने के संबंध में कार्यकारिणी की आपात बैठक दिनांक 23.09.2025 को आहूत की है ।
मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट
अध्यक्ष
PWU CW MR Unit
8954330086
23.09.2025