Praise of the mother echoing in the goddess temples

अयोध्या। देवी मंदिरों और घरों में आदि शक्ति के जयकारों के बीच शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। देवी मंदिरों में मां की स्तुति की गई। नयनाभिराम सजावट, भक्ति भाव पैदा करती भजनों की गूंज और मां की चित्ताकर्षक मूर्ति श्रद्धालुओं को चमत्कृत करती रही। शाम को धुंधलका हुआ तो लोगों के पैर दुर्गा पूजा पंडालों की ओर बढ़ चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand