नवरात्र के तीसरे दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। भोर से मां के दर्शन-पूजन शुरू हो गए थे। विंध्याचल मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीम तैनात रही।

विंध्याचल धाम में चल रहे शारदीय नवरात्र मेले की तृतीया तिथि पर विंध्य धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। देवी धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति का दर्शन कर मंगल कामना की। विंध्य की गलियों में भोर से ही भक्तों का रेला लगा रहा।
माता की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए। मंदिर में मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर देवी भक्त निहाल हो उठे। विंध्याचल दरबार में शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि बुधवार को भक्तों का तांता लगा रहा।
घंटों कतार में खड़े रहने के बाद मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। विंध्य की गलियां भोर से ही मां के जयकारे से गूंज उठी। जगत जननी के दिव्य मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक निरंतर चलता रहा। हाथ में नारियल, गुड़हल की माला और भोग प्रसाद लेकर भक्त मंदिर पहुंचे।
भोग प्रसाद अर्पित करने के बाद भक्तों ने माता से परिवार की सुख-समृद्धि के साथ ही आत्म शक्ति और सफलता का आशीष भी मांगा। मंदिर की छत पर जहां साधक विधि-विधान पूर्वक साधना करने में जुटे रहे वहीं दूसरी ओर अष्टभुजा पहाड़ पर श्रद्धालु त्रिकोण परिक्रमा कर पुण्य कमाया।