मथुरा के वृंदावन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की जाएगी।

वृंदावन में इस बार एक अनूठी भागवत कथा हो रही है। मध्य प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कथा का आयोजन करा रहे हैं। साथ ही पांच शहीदों के परिजन को 51-51 हजार रुपये की सहायता राशि भी देंगे। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित इस कथा में प्रतिदिन शहीदों को नमन किया जाएगा।
मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि केशव धाम में शुरू हुई कथा 21 सितंबर तक चलेगी। कथा का आयोजन तो सरस्वती दीदी कर रही हैं, उनका यजमान बनना तो उनका सौभाग्य है। 21 सितंबर को सामूहिक तर्पण का कार्यक्रम में रखा जाएगा। कथावाचक सरस्वती दीदी ने बताया कि 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के मौके पर सुबह 8:00 बजे वृंदावन के यमुना तट स्थित केसी घाट पर पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाएगा।