बिलासपुर के पसियापुर गुरुद्वारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कब्जे को लेकर विवाद में मारपीट और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। डीएम और एसपी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Firing in Rampur: two parties face to face over gurudwara, many injured due to lathi-stick attack

बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियापुर स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह नवाबगंज में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया। दो पक्षों के बीच गुरुद्वारे पर कब्जे को नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि कई राउंड फायरिंग के साथ लाठी-डंडे भी चले। इसमें कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ट्रस्टी सतनाम कौर पक्ष के लोग गुरुद्वारे पहुंचे और वहां पहले से सेवा कर रहे बाबा गुरमीत सिंह पक्ष के लोगों को बाहर करने की कोशिश करने लगे। विरोध होने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान कई राउंड फायरिंग भी हो गई।

लाठी-डंडे चलने से निर्मल सिंह, मंगा सिंह, बाबा राम सिंह और गुरमेल सिंह घायल हो गए।  घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अरुण कुमार, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाबा गुरमीत सिंह पक्ष के लोगों को गुरुद्वारे के बाहर ही रोक दिया।

इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस-प्रशासन पर दूसरे पक्ष को कब्जा कराने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलेभर के थानों से पुलिस बल को माैके पर बुलाया गया है।

डीएम और एसपी भी घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप पर डेरा डाले हुए हैं। पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand