संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे। संत को अचानक मंदिर में देख श्रद्धालु उत्साहित हो गए। इस दौरान संत ने बिहारीजी की विधि विधान से पूजा की। 

Saint Premanand Maharaj Visits Shri Banke Bihari Temple

वृंदावन मे शुक्रवार को  संत प्रेमानंद महाराज ने बांकेबिहारी जी मंदिर में दर्शन किए। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

प्रेमानंद महाराज ने मंदिर में ठा. बांकेबिहारी जी के विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के सेवायतों द्वारा उन्हें पूरी श्रद्धा और रीति-रिवाज के साथ पूजा करवाई गई। दर्शन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया और मंदिर परिसर ‘जय श्री राधे’ के जयकारों से गूंज उठा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू होती नजर आई।

हालात को देखते हुए प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों और तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें मंदिर से बाहर निकाला। बावजूद इसके, आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand