हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक साधु को फेसबुक पर गाय खरीदने का झांसा देकर 91 हजार रुपये की ठगी कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, गाजीवाली स्थित श्रीकृष्ण परमधाम आश्रम में रहने वाले स्वामी अकामानंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो सितंबर को उन्होंने फेसबुक पर गायों की बिक्री का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति खुद को सोहनलाल चौधरी बताया। बातचीत के दौरान गायों की कई तस्वीरें भेजी और दो गाय 60 हजार रुपये में देने की बात तय की। साधु ने पहले एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

अगले दिन उसने फिर कॉल कर बताया कि गायों की गाड़ी मेरठ के पास पहुंच चुकी है, लेकिन जीपीएस बंद हो गया है। इस बहाने उसने 35 हजार रुपये और मांगे। भरोसे में आकर स्वामी अकामानंद ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी। कुछ ही देर बाद आरोपी ने फिर फोन किया और बहाने से 35 हजार 500 रुपये और मंगवा लिए। जब ठग ने तीसरी बार कॉल कर 21 हजार रुपये और मांगे और ओटीपी बताने की बात कही तो साधु को शक हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर ठगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। कुल 91 हजार ठग लिए गए। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand