मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को मथुरा आएंगे। फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

CM Yogi Adityanath will visit Mathura on September 19

मथुरा के फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को मथुरा आएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम जारी कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सोनहलाल शर्मा ने बताया कि दीनदयाल धाम में हर साल पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का आयोजन होता है। इस साल 18 से 23 सितंबर तक मेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। 

19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इधर, सीएम के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand