काशी नगरी में देव दीपावली पर इस बार खास चीजें देखने को मिलेंगी। अभी से होटलों और नावों की बुकिंग शुरू हो गई है। विदेशी पर्यटकों के आने का भी सिलसिला जारी हो गया है।

Dev Deepawali 500 drones will provide darshan of Kashi-Ayodhya simultaneously on banks of Ganga

काशी की विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली इस बार पांच नवंबर को आयोजित होगी। देव दीपावली पर मुख्य आकर्षण दीपोत्सव के अलावा आतिशबाजी, थ्री-डी लेजर और ड्रोन शो होगा। 

पर्यटन विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बार 500 ड्रोन 20 मिनट में एक साथ काशी-अयोध्या के दर्शन कराएंगे। ड्रोन की मदद से काशी के प्राचीन वैभव, शिव स्तुति और यहां पिछले दस वर्ष में हुए विकास की कहानी दिखाई जाएगी। थ्री-डी लेजर शो का आयोजन होगा।

देव दीपावली प्रांतीय मेले का दर्जा हासिल कर चुकी है। इसके आयोजन संबंधी तैयारियां शुरू हो गई है। दीया और बाती का टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोजन को शानदार बनाने के अलावा भीड़ और यातायात प्रबंधन पर अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। देव दीपावली पर काशी के सभी 84 घाटों के अलावा कुंडों और तालाबों पर दीपोत्सव होगा। 

देव दीपावली पर लेजर शो, ड्रोन शो और आतिशबाजी का आयोजन होना है। इससे संबंधित लोगों को जिम्मेदारी सौंपने का काम शुरू हो गई है। जल्दी ही बीडिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand