देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी जगह भगवान गणेश की तरह-तरह की मूर्तियां विराजित की गई हैं। वहीं, उज्जैन में लौंग और इलायची से बने गणेश जी की भव्य प्रतिमा महाकाल इंटरनेशनल चौराहे पर स्थापित की गई है। यह प्रतिमा 21 फीट ऊंची है। इसमें करीब सवा लाख लौंग और सवा लाख इलायची का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह प्रतिमा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

प्रतिमा में भगवान गणेश के शरीर की आकृति लौंग से तैयार की गई है, जबकि भगवान का श्रृंगार यानी आभूषण और पहनावा इलायची से बनाया गया है। यह प्रतिमा महाकाल मंदिर में विराजित की गई है, जिससे पूरा परिसर लौंग और इलायची की खुशबू से महक रहा है। महाकाल वन के युवराज को देखने सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand