चंद्रग्रहण की वजह से काशी में गंगा आरती के समय में बदलाव किया गया है। रविवार को मां गंगा की दैनिक आरती दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी, जो ग्रहण के सूतक काल से पहले समाप्त हो जाएगी।

चंद्रग्रहण की वजह से दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती के समय में बदलाव किया गया है। 34 साल में पांचवीं बार रविवार को दिन में गंगा आरती होगी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि चंद्रग्रहण होने के कारण दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती रविवार की दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण के सूतक काल से पूर्व ही समाप्त हो जाएगी।
वहीं, चंद्रग्रहण पर बीएचयू के श्री विश्वनाथ मंदिर में 13 घंटे के लिए दर्शन और पूजन बंद रहेगा। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसके पहले 28 अक्तूबर 2023, 16 जुलाई 2019, 27 जुलाई 2018 और 7 अगस्त 2017 में मां गंगा की आरती ग्रहण के कारण दिन में हुई थी।