सीएम योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। यहां सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मॉरीशस के पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों को परखेंगे। 

CM Yogi Adityanath will be in Kashi tomorrow on two-day visit for Mauritius PM visit to varanasi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार को काशी से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना जिला प्रशासन को मिल गई है। 

दरअसल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10-11 सितंबर को काशी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आएंगे। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। सारनाथ जाने का भी कार्यक्रम है। हालांकि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आने का विस्तृत शेड्यूल अभी तक नहीं आया है लेकिन प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं। 

मंडलायुक्त एस राजलिंगम एयरपोर्ट से होटल ताज तक निरीक्षण कर चुके हैं। प्रधानमंत्री को होटल ताज में ही रुकना है। इसी होटल में मॉरीशस और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand