वाराणसी में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा। इसे देखते हुए मंगलवार एक बार फिर नाव पर बैठाकर गंगा आरती दिखाने पर रोक लगा दी गई। नाविकों की मांग पर जल पुलिस ने रविवार को पर्यटकों को नाव में बैठाने का इजाजत दी थी।
इससे पहले सोमवार को नौका संचालन बंद होने के 47वें दिन बाद आठ हजार पर्यटकों ने नावों में बैठकर गंगा की गोद से आरती का लुत्फ उठाया था। हालांकि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा में नौका संचालन की अनुमति नहीं दी थी।