हरिद्वार। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। इसमें जिला पंचायत, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों को निराश्रित गोवंश के लिए बनाए जाने वाले गोसदनों के लिए 20 दिन के भीतर भूमि चिह्नित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्हें निर्देश दिए गए कि धर्मनगरी में किसी भी गोवंश की तस्करी और हत्या न हो इसके लिए कड़ी नगरानी रखें।