अयोध्या। जिले की 89 गोशालाओं में अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए विकास भवन में एनआईसी की देखरेख में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इन गोशालाओं में मौजूद हजारों गोवंशों की देखभाल के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार इस तरह की हाईटेक व्यवस्था प्रभावी करने की पहल की है।

जिले के विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में स्थित गोशालाओं में आए दिन गोवंशों की दुर्दशा, उनके बीमार होने, ठीक ढंग से चारा-पानी न देने से जुड़े आरोप लगते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गोशालाओं में गोवंश की बेहतर देखभाल को प्राथमिकता दिए जाने के चलते ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जवाब-तलब भी किया जाता है।

इन सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को 24 घंटे देखे जा सकने का भी इंतजाम किया गया है। इसके लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके माध्यम से गोशालाओं में मौजूद गोवंश किन हालात में हैं, इसे देखा जा सकेगा। कई बार भारी बारिश होने पर गोशालाओं में जलभराव हो जाता है। शेड की कमी के चलते गोवंश को बारिश में भीगना पड़ता है। इस तरह की जानकारी अब तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को हो सकेगी। इसके आधार पर समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand