संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में योग में आचार्य, शास्त्री और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश लिया जा सकता है। इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत योग पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हुई। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के योग आचार्य (एमए), योग शास्त्री (बीए) और पीजी डिप्लोमा इन योग (योग स्नातकोत्तर डिप्लोमा) के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित योग में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पद्धति से पेमेंट गेटवे के द्वारा शुल्क जमा कर प्रवेश आवेदन पत्र भरा जा सकता है। प्रवेश आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in के प्रवेश सत्र 2025-2026 विकल्प पर उपलब्ध है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 19 अगस्त से 10 सितंबर है। प्रवेश के इच्छुक छात्र अपना प्रवेश आवेदन पत्र डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।
काउंसिलिंग के दौरान आवेदन पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रवेश समिति के निर्णयानुसार छह हजार रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क निर्धारित है। योग शास्त्री (बीए) में प्रवेश के लिए उत्तर मध्यमा या इंटरमीडिएट/समकक्ष सभी वर्ग से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
योग आचार्य (एमए) में प्रवेश के लिए शास्त्री या विधि मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकेंगे। पीजी डिप्लोमा इन योग (योग स्नातकोत्तर डिप्लोमा) में शास्त्री या विधि मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक/समकक्ष उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेशित छात्रों को एंटी रैंगिग शपथ-पत्र भरना अनिवार्य है।