ऋषिकेश। मालवीय मार्ग स्थित रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में संत समाज की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संत और ऋषि कुमारों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। संत और ऋषिकुमारों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। मंदिर के अध्यक्ष मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा करीब 65 तक पहुंच गया है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।