श्यामपुर। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चंडी देवी मंदिर का पैदल मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन और वन विभाग ने यह फैसला लिया है। दोनों पैदल मार्गों की स्थिति काफी खराब है और जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सोमवार की शाम चंडी देवी मंदिर के दोनों पैदल मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई। मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है और दूसरे मार्ग पर भी वन विभाग के कर्मियों को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी श्रद्धालु मंदिर की ओर न जा सके। पुलिस और वन विभाग की टीमें लगातार इन रास्तों अनाउंसमेंट कर नजर रख रही हैं और हालात सामान्य होने तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस दौरान चंडी देवी मंदिर की यात्रा के लिए पैदल मार्ग का इस्तेमाल न करें।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय का पालन करना सभी के लिए हितकर है। स्थिति में सुधार होने और रास्तों की मरम्मत होने के बाद ही यह मार्ग फिर से खोले जाएंगे। श्यामपुर रेंजर महेश शर्मा ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण चंडी देवी मंदिर जाने वाले दोनों पैदल मार्गों की हालत ठीक नहीं है। कई जगहों पर रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए खतरा बढ़ गया है। पहाड़ों के खिसकने का डर लगातार बना हुआ है, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।