मुख्यमंत्री योगी आज काशी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन के साथ ही शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों का जायजा लेंगे। 

CM Yogi Adityanath on visit to take stock of preparations made for Shiv devotees in Varanasi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और अफसरों के साथ बैठक करेंगे। सावन में कांवड़ियों, शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों को देखेंगे। वह सारनाथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में भी जा सकते हैं। 

इसके अलावा शुक्रवार को वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समूह से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जेल रोड पर बने संगीत पथ का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन के बाद शिवभक्तों के दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और उसके बाद वह किसी एक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand