सावन के पहले सोमवार पर विश्वनाथ धाम समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है। सुबह से लोग दर्शन- पूजन कर रहे हैं। 

Sawan 2025 somvar crowd of devotees gathered at Shri Kashi Vishwanath Dham

सावन के पहले सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में महादेव के दर्शन को विश्वनाथ धाम में बाब भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगला आरती के बाद काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुला तो श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही थी। विश्वनाथ धाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है।  चप्पे-चप्पे की चौकसी के बीच रेड कार्पेट से होकर भक्तों के दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से जारी है। धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है। सुबह से ही लाखों भक्तों ने बाबा के आंगन में पहुंचकर मत्था टेका। बाबा धाम में फूल बरसाकर श्रद्धालु और कांवड़ियों का स्वागत किया गया। धाम की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। श्रद्धालु जिग जैग बैरिकेडिंग से होकर बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। 

छह द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम से ही कांवड़ियों के कदम बाबा धाम की ओर चल पड़े थे। बोल-बम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं की टोली धाम में पहुंच रही है।

Sawan 2025 somvar crowd of devotees gathered at Shri Kashi Vishwanath Dham

जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु शाम से ही बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव की चल प्रतिमा का शृंगार देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand