ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 60 से अधिक छद्म वेषधारी गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि के मूल स्वरूप और अस्तित्व को बचाने के संकल्प पर वह अडिग हैं, यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

Uttarakhand Kalanemi Abhiyan Two suspicious Babas found in Badrinath Dham investigation underway

राज्य में चलाए जा रहे अभियान कालनेमि के तहत पुलिस ने बदरीनाथ धाम में भी साधुओं की जांच और सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में पुलिस ने रविवार को कई बाबाओं को थाने बुलाकर दस्तावेजों की जांच की। दो बाबा संदिग्ध मिले हैं, उनके पहचानपत्रों की जांच की जा रही है। बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने के बाद वहां बाबाओं का तांता लग जाता है। पुलिस की ओर से बीच-बीच में बाबाओं के सत्यापन का अभियान चलाया जाता है। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि धाम में इस बार 600 बाबाओं का सत्यापन किया गया था, उनमें से कई बाबा यहां से जा चुके हैं। जो नए साधु यहां आ रहे हैं, उन्हें थाने में बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में दो संदिग्ध बाबा मिले हैं जो बंगाल के बताए जा रहे हैं। उनके पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand