देहरादून। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर तिलक रोड स्थित श्री शिरडी साईं नाथ बाबा मंदिर में मंगलवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुबह सात बजे महाभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान बाबा का विधिवत स्नान व शृंगार किया गया। इसके बाद अरविंद साईं एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।