गुरु पूर्णिमा पर नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक नीलकंठ मंदिर में करीब 25 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा का आगाज होते ही आज 11 जुलाई से नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। नीलकंठ धाम में शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाकचौबंद किए जा रहे हैं।
गुरु पूर्णिमा पर नीलकंठ पैदल मार्ग पर शिवभक्तों की भीड़ बढ़ गई। सुबह से शाम तक नीलकंठ मंदिर में करीब 25 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरी ने बताया कि नीलकंठ धाम में शिवभक्तों का जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया है। शिवभक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुले हैं। भगवान शिव के शृंगार के समय ही मंदिर के कपाट करीब आधा एक घंटे के लिए बंद किए जाते हैं।