खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग होते देख कांवड़ियों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर ढाबा संचालक और कांवड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में हंगामा हो गया।

Kanwadis created ruckus in Haridwar when onion and garlic were served at dhaba

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने नारसन बॉर्डर स्थित ढाबे पर खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल किए जाने पर हंगामा कर दिया। पहले ढाबा संचालक और कांवड़ियों में बहस हुई। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला संभाला।

सोमवार को दोपहर करीब दो बजे कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए आगे बढ़ रहा था। कांवड़िये नारसन बॉर्डर पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। इस दौरान खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग होते देख कांवड़ियों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर ढाबा संचालक और कांवड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत किया। इस दौरान पुलिस ने ढाबे को बंद कराया और शिव भक्तों को समझा-बुझाकर आगे रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand