ऋषिकेश। कांवड़ मेला के लिए थाना मुनि की रेती पुलिस ने क्षेत्र में संभावित घटना क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड चस्पा किए हैं। जल पुलिस और बाढ़ आपदा राहत बल टीम की मदद से तपोवन, मुनि की रेती, पूर्णानंद, शीशमझाड़ी आदि क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा सुरक्षा दृष्टिगत मुनि की रेती गंगा घाट और तटों पर जल पुलिस, बाढ़ आपदा राहत बल और एसडीआरएफ की टीम ड्यूटी के लिए तत्पर रहेगी। एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से मैदानी भागों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कांवड़ यात्रा में शिवभक्त सुरक्षित गंगा घाट और तटों पर स्नान करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मुनि की रेती क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर चेतावनी बोर्ड चस्पा किए गए हैं। जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है।