सावन को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से धाम परिसर में अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को इमरजेंसी में बेहतक इलाज मिल सके। 

Sawan 2025 temporary hospital will be built in Kashi Vishwanath Dham

सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। काशी विश्वनाथ धाम में सावन भर अस्थायी अस्पताल चलाया जाएगा, वहीं जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी इमरजेंसी की स्थिति में बेहतर सेवा मिल सके, इसके लिए टीम तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि विश्वनाथ धाम में इस बार चार अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य टीम रहती है।

सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। किसी तरह की आपात स्थिति में लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम के गठन, जरूरी दवाइयों का स्टॉक, जिला, मंडलीय अस्पताल में आपात स्थिति को लेकर अलग वार्ड बनाकर बेड रिजर्व करवाने आदि की दिशा में काम चल रहा है। 

काशी विश्वनाथ धाम में सबसे अधिक भीड़ होती है, इसलिए यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 टीमें तैनात की जाएंगी। इसमें एक टीम तो एक महीने तक तीन शिफ्ट में तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand